नई दिल्ली, अगस्त 21 -- अगले महीने से एशिया कप शुरू हो रहा है। उसके लिए भारतीय टीम भी घोषित हो गई है। 14 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान का मैच होना है लेकिन इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज है। एक तबका मैच के बहिष्कार की मांग कर रहा है। दलील है कि अगर ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ स्थगित हुआ है, खत्म नहीं तो इस दौरान पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच क्या संदेश देगा? हरभजन सिंह जैसे कुछ पूर्व क्रिकेटर भी मैच के बहिष्कार की मांग कर रहे। असदुद्दीन ओवैसी, आदित्य ठाकरे से जैसे नेता भी इसके लिए आवाज उठा रहे। बहिष्कार के शोर के बीच कुछ लोग खिलाड़ियों पर भी टिप्पणी कर रहे हैं। बुरा-भला कह रहे। इस बीच महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने क्रिकेट जगत से एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों की आलोचना नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि टीम के खि...