बेगुसराय, सितम्बर 12 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। गतका एसोसिएशन ऑफ बेगूसराय के सचिव मंजेश कुमार, कोषाध्यक्ष संजीत कुमार और कार्यकारी अध्यक्ष शिवम कुमार ने शुक्रवार को जिला खेल पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी को खिलाड़ियों की समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि आगामी पांच अक्टूबर को पटना में ओपन ट्रायल एसजीएफआई के लिए जिले से कई खिलाड़ी भाग लेंगे, लेकिन प्रैक्टिस के लिए आवश्यक गतका किट न मिलने के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, 11 से 13 अक्टूबर को 8 से 11, 11 से 14 और 14 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक,बालिका के लिए नेशनल जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इस संदर्भ में भी खिलाड़ियों को आवश्यक किट की अविलम्ब उपलब्धता की मांग की गई। जिला खेल अधिकारी श्याम कुमार सहनी ने इस संबंध में आश्व...