बुलंदशहर, अक्टूबर 3 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल में खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए लोकसभा क्षेत्र बुलंदशहर का सांसद खेल महोत्सव का शुक्रवार को यमुनापुरम स्टेडियम में भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। शुक्रवार को आयोजित खेल महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद डा. भोला सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डा.अंतुल तेवतिया, भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान, डीएम श्रुति, पालिकाध्यक्ष दीप्ति मित्तल, शिकारपुर पालिकाध्यक्ष राजबाला सैनी ने गुब्बारे उड़ाकर किया। सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया। विभिन्न खेलों एथलेटिक्स (दौड़) वॉलीबॉल ,कबड्डी,खो खो, जूडो कराटे, क्रिकेट, बैडमिंटन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सांसद डा.भोला सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा द...