आगरा, जून 23 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में खिलाड़ियों के लिए विशेष परीक्षा शुरू हो गयी है। विभिन्न पाठ्यक्रम के ऐसे छात्र जो खेल प्रतियोगिताओं में विवि का प्रतिनिधित्व करके आए थे। ऐसे छात्रों की विशेष परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी। परीक्षा 27 जून तक चलेगी। परीक्षा का आयोजन छलेसर परिसर में बनाए गए नोडल केन्द्र पर किया जा रहा है। बता दें कि विवि की ओर से खिलाड़ियों के लिए विशेष परीक्षा का प्रावधान किया गया था। विवि का नाम विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में रोशन करने वाले छात्रों की साल खराब ना हो। इसके लिए विशेष परीक्षा की व्यवस्था की गयी थी। इसी के तहत सोमवार से विवि ने खिलाड़ियों के लिए विशेष परीक्षा को शुरू कराया। कोऑर्डिनेटर डॉ. अखिलेश सक्सेना ने बताया कि परीक्षा 23 से 27 जून तक करायी जा रही है। परीक्षा का आयोजन तीन पालियों में किय...