चाईबासा, नवम्बर 17 -- चाईबासा। झींकपानी प्रखंड के केटीएफसी केलेंडे टूंगलुई की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का फाइनल सह समापन रविवार को हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री दीपक बिरुवा शामिल हुए। जिनके हाथों विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बिपिन एफसी बनाम सोनापोसी एफसी के बीच खेला गया। जिसमें बिपिन एफसी ने सोनापोसी एफसी को हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। इसके पहले माननीय मंत्री जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा खेल में भी असीम संभावनाएं हैं। खिलाड़ियों के मान सम्मान हेतु झारखंड सरकार कई अवसर प्रदान कर रही है। खिलाड़ी नशे से दूर रहकर खेल के प्रति एक ...