नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- राजधानी की जहरीली हवा अब सिर्फ आम लोगों की सेहत ही नहीं, बल्कि देश के भावी खिलाड़ियों की मेहनत और सपनों पर भी भारी पड़ रही है। स्मॉग की मोटी चादर में लिपटी दिल्ली के स्टेडियमों और खेल परिसरों में इन दिनों अभ्यास करना खिलाड़ियों के लिए चुनौती बन गया है। सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन, गले में खराश और थकान जैसी समस्याओं के चलते कई युवा और पेशेवर खिलाड़ियों ने अपना प्रशिक्षण सीमित कर दिया है या अस्थायी रूप से रोक दिया है। इससे उनकी फिटनेस, क्षमता और प्रदर्शन पर सीधा असर पड़ रहा है। बदलते हालातों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है। इन परिस्थितियों की जमीनी हकीकत जानने के लिए ''हिन्दुस्तान टीम'' ने शनिवार को विभिन्न प्रमुख स्टेडियमों का दौरा कर वहां मौजूद खिला...