मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बीआरएबीयू की मेजबानी में आयोजित ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर गुरुवार को प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय की अध्यक्षता में यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में एक बैठक हुई। प्रतियोगिता 10 से 14 दिसंबर तक झपहां स्थित तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में आयोजित। इसमें 53 विश्वविद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं। स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव डॉ. अशोक कुमार साह ने बताया कि बैठक में खिलाड़ियों के आवासन व आवागमन की व्यवस्था, प्रबंधन एवं खिलाड़ियों की टीमों का स्वागत एवं ठहराव की तैयारी, मैदान की तैयारी एवं आवश्यक संसाधनों के साथ तमाम आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में रजिस्ट्रार डॉ. समीर कुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ. आलोक प्रताप सिंह, सीसीडीसी डॉ. टीके डे, एलएन...