भागलपुर, अक्टूबर 12 -- बिहार राज्य खेल सम्मान समारोह के अंतर्गत 11 अक्टूबर को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पटना में बिहार के राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर खिलाड़ियों ने राज्य का नाम देश में ऊंचा किया है। उन खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण भा.पु.से, निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार एवं चंदन कुमार प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा बिहार के थांग ता संघ के 29 खिलाड़ी को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इन सभी 29 खिलाड़ियों और एक प्रशिक्षक को मिलाकर 29 लाख 40 हजार की नकद राशि बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा दी गई। इन खिलाड़ियों की सूची में पांच खिलाड़ी भागलपुर कहलगांव की रहने वाले हैं। जिसमें माहिका कुमारी क...