पटना, नवम्बर 22 -- सूचना प्रावैधिकी मंत्री श्रेयसी सिंह ने शनिवार को विभाग में कामकाम शुरू कर दिया। विभागीय सचिव अभय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया। मंत्री ने सबसे पहले विभागीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और कामकाज की समीक्षा की। दूसरी बार विधायक बनी और पहली बार सरकार में शामिल हुई श्रेयसी ने कहा कि एक तरफ खुशी है कि भाजपा और एनडीए के शीर्ष नेतृत्व ने भरोसा जताया है तो वहीं दूसरी ओर इस बात का अहसास भी है कि जिस विभाग का मैंने आज पदभार ग्रहण किया है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार का प्रिय विभाग है। हम भरोसा दिलाते हैं कि हम पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे। बतौर मंत्री चुनौती के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हर काम चुनौती होती है। हमें चुनौतियों से डर नहीं लगता। हम ...