बेगुसराय, मई 5 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम व बरौनी खेलगांव में चल रहे खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत फुटबॉल मैच में शामिल होने आये खिलाड़ियों की बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। शहर व बरौनी व आसपास के क्षेत्र के विभिन्न होटलों में ठहराये गये खिलाड़ियों की आक्समिक स्थिति में चिकित्सीय सेवा प्रदान करने के लिए दो मेडिकल टीम गठन किया गया है। पहली मेडिकल टीम में मेल व फीमेल चिकित्स्क, पारामेडिक्स, फिजियोथेरेपिस्ट व स्ट्रेचर ब्वॉय शामिल किये गये हैं। जबकि दूसरी टीम में एएलएस चालक, चिकित्सक, पारामेडिक्स, फिजियोथेरेपिस्ट व स्ट्रेचर ब्वॉय शामिल किये गये हैं। एंबुलेंस छोड़ सबों में महिला व पुरुष चिकित्सक व कर्मी मौजूद रहेंगे। बरौनी व आसपास के होटलों में ठहरे खिलाड़ियों के इलाज के लिए आयुर्वेदिक च...