गुड़गांव, अप्रैल 9 -- गुरुग्राम। खेल नर्सरियों में खिलाड़ियों की बायोमेट्रिक से हाजिरी पूरी होने पर ही उन्हें खुराक भत्ता दिया जाएगा। इससे पारदर्शिता रहेगी और ग्रांट का भी सही ढंग से योग्य खिलाड़ियों तक लाभ पहुंचेगा। जिले में 129 खेल नर्सरियां के आवेदन मंजूरी के लिए पंचकूला खेल मुख्यालय को भेज दिया गया है। जिला खेल विभाग की ओर से खेल नर्सरियां के आवेदनों की जांच की। इस बार 30 और खेल नर्सरियां शुरू हो सकती है। भेजे आए आवेदनों को पंचकूला खेल मुख्यालय की टीम के सत्यापन के बाद अलॉट खेल नर्सरी अलॉट की जाएगी। खेल उपनिदेशक गिर्राज सिंह ने कहा कि खेल नर्सरियों के लिए आए आवेदन पत्रों की जांच के बाद मुख्यालय को भेजा गया है। वहां से मंजूरी के बाद अलॉट की जाएगी। इस महीने तक सरकारी से लेकर निजी संस्थानों में खेल नर्सरियां शुरू होंगी। इस बार नर्सरियों ...