जमशेदपुर, मई 18 -- झारखंड में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने और ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों की तलाश के लिए प्रतिभा खोज का आयोजन होगा। इसके लिए झारखंड सरकार के खेलकूद और युवा कार्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। इन आयोजनों पर होने वाले खर्च के लिए विभाग की ओर से एक करोड़ का आवंटन दिया गया है। यह राशि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न दिवा एवं आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्रों, क्रीड़ाश्री, झारखंड खेल प्रोत्साहन समिति और खेलो इंडिया प्रतियोगिता के तहत प्रतिभा खोज कार्यक्रमों में खर्च की जाएगी। इस पहल के माध्यम से दूर-दराज के क्षेत्रों के युवाओं को भी उत्कृष्ट अवसर प्रदान किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...