आरा, जून 23 -- ओलंपिक दिवस -खेल भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया -वुशू प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम आरा, हमारे संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर खिलाड़ियों और मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस मौके पर वुशू प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। कार्यक्रम का आयोजन खेल भवन सह व्यायामशाला भवन में सोमवार को किया गया। डीएम तनय सुल्तानिया और डीडीसी गुंजन सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह आयोजन ओलंपिक मूल्यों और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहली बार मतदाता भी उपस्थित हुए। डीएम की ओर से युवाओं को मतदाता शपथ दिलाई गई। इस दौरान उन्हें फॉर्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए प्रेरित किया गया। आगामी चुनाव में भाग लेकर लोकतंत्र को सशक्त बनाने की अपील भी की गई। ...