मुजफ्फरपुर, अप्रैल 6 -- मुशहरी, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के राधानगर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बेदौलीया में एईएस से बचाव को लेकर संध्या चौपाल लगाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि जिले में शून्य से 15 आयु वर्ग के बच्चों की संख्या 11 लाख से अधिक है, इन सभी का जीवन कीमती है। हमें एईएस से बचाव के लिए संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि चमकी को धमकी देने के तीन मूल मंत्रों को याद रखें। खिलाओ, जगाओ और बच्चे को अस्पताल ले जाओ। उन्होंने कहा कि 2023 और 2024 में एईएस से जिले में एक भी बच्चे की मौत नहीं हुई है। यह लोगों के बीच जागरूकता का परिणाम है। इस वर्ष भी हमें गर्मी के मौसम में जागरूक रहना है। बीमारी का लक्षण दिखते ही बच्चे को नजदीकी सरकारी अस्पताल भर्ती कराएं। सरकारी अस्पतालों में बीमारी से निबटने के लिए च...