हापुड़, सितम्बर 24 -- गांव खिलवाई में मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि कुछ लोगों ने सौ साल पुराने सार्वजनिक मार्ग पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। गांव निवासी पींटू त्यागी ने डीएम को पत्र भेजकर शिकायत दर्ज कराई है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि खिलवाई का यह पुराना मार्ग ग्रामीणों के लिए मुख्य रास्ता है। लेकिन कुछ लोगों ने रास्ते पर अतिक्रमण कर दुकाने और ढांचे खड़े कर लिए हैं। इससे न केवल राहगीरों को दिक्कत हो रही है, बल्कि आपात स्थिति में भी आवागमन बाधित हो सकता है। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल जांच कराए और कब्जा खाली कराए। साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता गा...