सहारनपुर, जनवरी 24 -- शनिवार को खिलखिलाती धूप निकलते ही जिले भर में पतंगबाजी का उत्साह देखने को मिला। शुक्रवार को वसंत पंचमी के दिन हुई बारिश के कारण लोग पतंग नहीं उड़ा सके थे, जिससे बच्चों और युवाओं के चेहरे मायूस नजर आए थे, लेकिन शनिवार को मौसम साफ होते ही आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से पट गया। बच्चे और युवा सुबह से ही छतों पर चढ़ गए और देर शाम तक पतंगबाजी का आनंद लेते रहे। जिले के विभिन्न इलाकों में आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से पट गया। वो कांटा की गूंज के साथ एक-दूसरे की पतंग काटने की होड़ लगी रही। युवाओं ने अपनी छतों पर डीजे सिस्टम भी लगाए, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया। परिवार के साथ बच्चे, किशोर और युवा पूरे जोश के साथ पतंग उड़ाते नजर आए। हालांकि, उत्सव के इस माहौल के बीच कुछ चिंताजनक दृश्य भी सामने आए। कई स्थानों पर प्रतिबंधित चाइ...