देहरादून, नवम्बर 5 -- पौड़ी। राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पर्यटन विभाग ने खिर्सू में बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें स्थानीय लोगों व स्कूली बच्चों सहित 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रसिद्ध बर्ड वॉचर अजय शर्मा ने प्रतिभागियों को पक्षियों की पहचान, उनके आवास (हैबिटेट) और व्यवहार के आधार पर पहचान संबंधी कई जानकारी दी। बच्चों ने दूरबीन के माध्यम से पक्षियों को निहारा और उनकी आवाज, रंग और उड़ान शैली को समझने की कोशिश की। बर्ड वॉचर शर्मा ने बताया कि उत्तराखण्ड के जंगल जैव विविधता से समृद्ध हैं और यहां देश-विदेश से पक्षी प्रेमी बड़ी संख्या में आते हैं। यदि स्थानीय लोग पक्षियों की जानकारी रखे तो आने वाले पर्यटकों को पक्षियों की पहचान कराते हुए इस दिशा में रोजगार के नए अवसर मिल सकते है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशा...