श्रीनगर, अगस्त 10 -- विकासखंड खिर्सू क्षेत्रांतर्गत भूटोली और सेम-मंदोली पेयजल योजना से पेयजल आपूर्ति न होने के कारण ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को हैंडपंप और जलस्रोतों से पानी ढोना पड़ रहा है। बीते 5-6 अगस्त को हुई तेज बारिश से गदेरे उफान पर होने के चलते पाइप लाइनें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी,जिसके चलते देवलगढ़, मदेरा, मुसोला, कट्टाखोली,चकवाली सहित आठ गांवों में पेयजलापूर्ति पूर्ण रूप से बाधित है। देवलगढ़ के स्थानीय निवासी मनोज उनियाल, कुंजिका प्रसाद ने बताया कि बीते 5 अगस्त से देवलगढ़ सहित अन्य गांवों में पेयजलापूर्ति पूर्ण रूप से बाधित है। उन्होंने बताया कि पेयजलापूर्ति न होने से ग्रामीणों को हैंडपंप और नाले-धारों के सहारे पानी ढोना पड़ रहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जल्द पेयजलापूर्ति सुचारू किए जा...