अयोध्या, सितम्बर 12 -- सोहावल,संवाददाता। सोहावल तहसील क्षेत्र की नगर पंचायत खिरौनी में विकास कार्य योजनाओं के प्रस्ताव की मंजूरी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में लगभग चार करोड़ रुपए की विकास योजनाओं को मंजूरी दी गई। गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा भारती व अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव की मौजूदगी में सभी सदस्यों से उनके वार्ड में आवश्यक विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए। इस दौरान सदस्यों ने सड़क,नाली निर्माण एवं जल निकासी को लेकर नाले के निर्माण और नगर पंचायत की आरंभ सीमा सालेहपुर निमैचा से लेकर नगर पंचायत के अंतिम सीमा क्षेत्र पर स्थित नगर पंचायत कार्यालय तक हाई मास्ट लाइट लगाने सहित लगभग चालीस कार्य योजनाओं का प्रस्ताव रखा। सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव ने...