बिहारशरीफ, सितम्बर 14 -- फोटो : खिरौना 01 : रहुई के खिरौना गांव में रविवार को कार्यक्रम में एकजुट लोग। रहुई, निज संवाददाता। नगर पंचायत के खिरौना गांव में रविवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया। मुख्य अतिथि अशोक महतो ने कहा कि पटेल देश की एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. राकेश रंजन ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र व बुके देकर कर सम्मानित किया। मौके पर पूर्व विधायक प्रदीप महतो, मनोज चौधरी, राकेश रंजन, सत्येंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, पीकेश चौधरी, अनिल पांडेय, मुकेश कुमार, दिलीप कुमार,अमित प्रकाश, कुंदन कुमार, बहादुर सिंह, बिहारी सिंह अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...