भभुआ, जून 29 -- बोले भभुआ, खिरी कसेर बदहाल सड़क का कालीकरण उखड़ने से आवागमन प्रभावित जर्जर खीरी कसेर सड़क से राहगीरो को पैदल चलना भी हुआ मुश्किल वाहनो को भी इस बदहाल सड़क से आने जाने में हो रही काफी परेशानी भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के दो पंचायत को जोड़ने वाली खिरी कसेर सड़क इन दिनों टुटकर बदहाल हो गई है। जिसके अलकतरा का कालीकरण उखड़ गया है। जिसके कारण सड़क खाला ऊंचा होने से जहां राहगीरों को पैदल चलने में दिक्कत हो रही है। वहीं वाहनों का परिचालन भी प्रभावित हो रहा है। पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि डॉक्टर शिववचन सिंह का कहना है कि यह सड़क भगवानपुर पंचायत के खिरी और कसेर पंचायत मुख्यालय को जोड़ता है। जिस सड़क से भभुआ से यात्री वाहनों से आने वाले लोग खिरी गांव के पास उतरकर कसेर गांव में आते जाते हैं। पहले यह सड़क जब खराब नहीं था। तब सैकड़ो लोगों को हर...