औरंगाबाद, अगस्त 27 -- मदनपुर प्रखंड के खिरियावां पंचायत मुख्यालय में बुधवार को राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जमीन संबंधी विवाद और अभिलेखों की त्रुटियों के निराकरण हेतु सौ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। सीओ मो. अकबर हुसैन ने बताया कि शिविर में रैयतों के नाम, खाता, खेसरा, रकबा और लगान में अशुद्धियों को सुधारने, मृतक रैयत के उत्तराधिकारियों के नाम से वंशावली के आधार पर जमाबंदी कराने, संयुक्त जमाबंदी को आपसी सहमति, पंजीकृत बंटवारा या न्यायालय आदेश के आधार पर अलग-अलग करवाने जैसे कार्यों के लिए आवेदन लिए गए। इसके अलावा छुटी हुई ऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन कराने हेतु भी दस्तावेज जमा कराए गए। शिविर में सीओ मो. अकबर हुसैन, राजस्व कर्मचारी रामाशंकर कुमार, प्रभात रंजन, डाटा ऑपरेटर शंकर कुमार, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार यादव, अशोक कु...