बगहा, मई 12 -- नगर के खिरियाघाट स्थित चंद्रावत नदी पर बना संकीर्ण पुल बैरिया प्रखंड समेत शहर के दक्षिणी क्षेत्र जीएमसीएच जाने के लिए लाइफ लाइन मानी जाती है। इस पुल से एक साथ दो वाहन नहीं आ-जा सकते हैं। इस कारण वहां भीषण जाम लगता है। इसमें एंबुलेंस समेत अन्य वाहनों का फंसना आम बात है। जाम में फंसने पर एंबुलेंस के मरीज की जान पर बन आती है। इंतजार करने के अलावा लोगों के पास कोई विकल्प नहीं बचता है। इसी तरह स्कूली बच्चों को भी आने-जाने में परेशानी होती है। समाजसेवी संतोष कुमार सिंह, पप्पू जायसवाल, शत्रुघ्न शाह, जावेद आलम ने बताया कि बैरिया प्रखंड से जिला मुख्यालय के लिए खिरियाघाट पुल सबसे मुख्य पथ है। इस रास्ते प्रतिदिन लगभग सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। लेकिन चंद्रावत नदी पर बने पुल की चौड़ाई कम होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।...