कानपुर, दिसम्बर 21 -- मूसानगर। तहसील भोगनीपुर के खिरियनपुरवा, चपरेहटा मार्ग पर सड़क और नाली निर्माण होने से वहां से निकलने वाले लोगों के साथ जलभराव जैसी समस्या से निजात मिल सकेगा। इससे मोहल्ले वालों को आवागमन में काफी हद तक सहूलियत मिलेगी। वहीं बरसात के दिनों में होने वाले जलभराव से निजात मिल जाएगी। मूसानगर से खिरियनपुरवा, चपरेहटा तक सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है। वहीं खिरियनपुरवा गांव में करीब 40 लाख रूपये की लागत से 250 मीटर आरसीसी सड़क और दोनों तरफ पक्की नाली का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके निर्माण हो जाने से करीब दस हजार की आबादी को लाभ होगा। इसकी मांग काफी दिनों से लोग कर रहे थे। लोक निर्माण विभाग के जेई वेद बाबू ने बताया की सड़क निर्माण कार्य चालू है। 250 मीटर आरसीसी सड़क और 3 किलोमीटर डामरीकरण का कार्य शुरू है।

हिंदी हिन्दुस्...