सीतामढ़ी, फरवरी 25 -- हरलाखी, एसं। खिरहर थाना क्षेत्र के खिरहर गांव के भरण टोल में पंचायत के मुखिया कृष्णमोहन चौधरी के चचेरे भाई त्रिभुवन चौधरी के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। चोरी हुए सामान की फिलहाल परिजनों ने अधिक जानकारी नहीं दी है। परिजनों का कहना है कि घर मे रखे सामान का ब्यौरा महिला और उसके पुत्र आदि के पास है। उसका पुत्र हिमांशु कुमार बेनीपट्टी पीएनबी बैंक में कैशियर है। घटना सोमवार रात की है। बताया जा रहा है परिवार के सभी सदस्य शादी समारोह में गए थे। केवल गृहस्वामी त्रिभुवन चौधरी घर के बाहर वाले दालान में अकेले सोये थे। उन्हें घटना की रात चोरी की भनक नहीं लगी। लेकिन मंगलवार की सुबह जब परिवार के लोग घर आए तो उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई। तब स्थानीय मुखिया व उनके परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दे द...