मधुबनी, नवम्बर 29 -- हरलाखी,एक संवाददाता। खिरहर पुलिस ने दो युवक को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों बासोपट्टी के रोहित कुमार एवं राजेश कुमार साफी बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार खिरहर पुलिस की सूचना मिली थी कि एक बाइक पर दो युवक गांजा लेकर बासोपट्टी से खिरहर की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही खिरहर पुलिस के सब इंस्पेक्टर रितेश कुमार ने खिरहर बिलटू चौक पर वाहन चेकिंग तेज कर दी। चेकिंग के दौरान दोनों बाइक सवार को 1 किलो 350 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बाइक भी जब्त की है। थानाध्यक्ष शुभम कुमार शर्मा ने बताया दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...