मधुबनी, सितम्बर 27 -- हरलाखी,एक संवाददाता। खिरहर गांव के मिश्राही टोल स्थित बछराजा से निकली मोइन नदी पर चार करोड़ से अधिक की राशि से आरसीसी पुल का निर्माण शुरू कर दिया गया है। विधायक सह सतारूढ़ दल जदयू के सचेतक सुधांशु शेखर ने पुल का शिलान्यास किया है। इसका निर्माण मुख्यमंत्री सेतु योजना अंतर्गत किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि खिरहर, सेंट्रल चौक और मिश्राही टोल को परस्पर जोड़कर लाइफ लाइन बनाया जाएगा। लगातार हमने तीन पूल का शिलान्यास किया है। हरलाखी में कभी भी विकास की रफ्तार नहीं रुकने वाली है। सड़क, पूल पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर काम किया जा रहा है। हरलाखी का संपूर्ण विकास ही हमारी प्रतिबद्धता है। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र उर्फ रूनू प्रतिहस्त, राम कृपाल महतो, दीपक कुमार, गोपाल मंडल, रणवीर सिंह, ...