मधुबनी, नवम्बर 29 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र के खिरहर गांव निवासी अधीक्षण अभियंता डॉ. सुनील कुमार चौधरी को नई दिल्ली के एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है। उन्हें यह पुरस्कार डिजास्टर मैनेजमेंट एवं पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए पुरस्कार मिला है। आपदा रोधी एवं पर्यावरण के अनुकूल समाज निर्माण को कृतसंकल्पित तथा विज्ञान एवं तकनीक के विभिन्न पहलुओं को समाज के अन्तिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचाने को खिरहर गांव निवासी मिथिला प्रसाद चौधरी के पुत्र एवं पथ निर्माण विभाग बिहार के अधीक्षण अभियंता डॉ. सुनील कुमार चौधरी को आईसीसी राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है। यह अवार्ड उन्हें सिविल इंजीनियरिंग, कंकृट टेक्नोलॉजी, डिजास्टर मैनेजमेंट एवं पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध कार्य एवं आपदा ...