शाहजहांपुर, जुलाई 27 -- खिरनीबाग में आज से शिव महापुराण कथा, निकलेगी कलश यात्रा नोट: बड़ा कार्यक्रम होता है। शाहजहांपुर। सावन माह के पावन अवसर पर खिरनीबाग मैदान में रविवार से शिव महापुराण कथा का शुभारंभ होगा। आयोजन स्थल पर वॉटर प्रूफ टेंट लगाकर सजावट का कार्य पूरा कर लिया गया है। यह कथा छह अगस्त तक चलेगी, जिसमें भगवान शिव की महिमा, उपदेश और लीलाओं का वर्णन किया जाएगा। कथा का वाचन शिव महापुराण के विद्वान व्याख्याता शेवाचार्य प्रशांत प्रभु महाराज करेंगे। आयोजन समिति के हरीशरण बाजपेई ने बताया कि यह अवसर श्रद्धालुओं के लिए भोलेनाथ की भक्ति में लीन होने का विशेष पर्व है। कथा से पूर्व हरियाली तीज के अवसर पर 27 जुलाई को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा बाबा विश्वनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए गर्रा घाट पहुंचेगी। वहां से श्रद...