चम्पावत, जून 23 -- टनकपुर। जिले के दुरस्थ जनजाति गांव के मतदाताओं ने उन्हें खिरद्वारी मतदान केंद्र से जोड़ने की मांग की है। इस बाबत ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा। खिरद्वारी के ग्रामीणों ने उनका मतदान केंद्र 12 किमी दूर गंगसीर प्राथमिक स्कूल में बनाने पर नाराजगी जताई है। इस संबंध में ग्रामीणों ने सोमवार को तहसीलदार जगदीश गिरी के जरिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा है कि ग्राम पंचायत पोथ के प्राइमरी पाठशाला खिरद्वारी में मतदान केंद्र होने के बावजूद जनजाति परिवारों के मतदाताओं को 12 किलोमीटर दूर गंगसीर मतदान केंद्र से जोड़ा गया है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमाशंकर भट्ट, पूर्व बीडीसी भुवन चंद पांडेय, जय सिंह, महेश सिंह, सुनीता देवी, जीत सिंह, भाना देवी, जनक, टीका सिंह, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्...