हजारीबाग, मार्च 4 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ सोमवार को प्रखंड के भेलवारा पंचायत के गोलगो में खिरकिया वन का रक्षाबंधन कर तीसरी वर्षगांठ मनाई गई। इस मौके पर अहले सुबह देवतुल्य वृक्षों तले वनदेवी की पूजा अर्चना की गई। इसके उपरांत दर्जनों वृक्षों पर लाल सूत्र से रक्षाबंधन कर वन के संरक्षण, संवर्धन तथा इसके अवैध दोहन से रक्षा करने का संकल्प लिया गया। इको वन समिति के अध्यक्ष दुष्यंत कुमार मेहता ने कहा कि गोलगो का खिरकिया वन तीन वर्ष पूर्व अवैध कटाई से काफी प्रभावित था। जंगल उजड़ने के कगार पर पहुंच चुका था। इसे देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने इसे बचाने की पहल की। नतीजा हुआ कि आज पुनः जंगल में हरियाली छाने लगी है। इससे आसपास का वातावरण भी संतुलित हो रहा है। स्थानीय ग्रामीणों को जंगल से कई तरह के लाभ भी प्राप्त हो रहे ...