पीलीभीत, अप्रैल 27 -- बीसलपुर। गांव खिरकिया में गेहूं की गहाई के मजदूरी के पैसों को लेकर महिला व उसके पुत्र को धारदार हथियारों से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव खिरकिया निवासी जयकरनलाल ने कोतवाली में दी तहरीर मे कहा कि बीते 24 अप्रैल को उसकी मां हेमवती मकान के दरवाजे पर बैठी थी। तभी गांव के ही तीन लोग लाठी डंडे लेकर आ गये और गेहूं की गहाई की मजदूरी के पैसों को लेकर पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जानकी प्रसाद, तेजपाल व अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...