पीलीभीत, मई 26 -- पूरनपुर, संवाददाता। महिला को मौत के घाट उतार कर गायब हुए बाघ की लोकेशन दूसरे दिन वन कर्मियों को नहीं लग सकी है। सर्च अभियान में बारिश भी सुबह के समय बाधा बन गई थी। हालांकि टीम खेत से लेकर जंगल क्षेत्र में निगरानी में जुटी हुई है। बाघ की लोकेशन मिलने के बाद मौके पर दो कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है। बाघ मित्रों को भी लगाया गया है। हरीपुर रेंज से सटे गांव खिरकिया बरगदिया में रविवार की शाम करीब चार बजे खेत में काम कर महिला लौंगश्री पर बाघ ने हमलाकर मार डाला था। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करते हुए शव को पुलिस के सुपुर्द नहीं किया था। ग्रामीण अधिकारियों को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े हुए थे। इसके बाद करीब पांच घंटे तक शव घटना स्थल पर ही पड़ा रहा था। शाम को डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने मौके पर जाकर ग्रामीणों से...