कुशीनगर, जून 23 -- पडरौना, निज संवाददाता। स्थानीय क्षेत्र के मनिकौरा फीडर से जुड़े ग्राम जंगल खिरकिया नई बस्ती में 11 हजार हाई वोल्टेज बिजली के तार सड़क के नजदीक लटक कर झूलने से ग्रामीण दहशत में हैं। कभी भी तार टूटकर गिरने या किसी गाड़ी में छूकर करंट उतरने से खतरे की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने कई बार जन प्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उक्त गांव में मुख्य सड़क से नई बस्ती टोले को बिजली आपूर्ति देने को 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। उक्त ट्रांसफार्मर तक 11 हजार वोल्टेज का तार जुड़ा है। तार व पोल काफी पुराना व जर्जर हो चुके हैं। इस कारण वह लटककर झूल रहे हैं। घनी आबादी व उद्योग-धंधे होने के कारण गाड़ियों का आवागमन होता रहता है। कई बार गाड़ियों में तार छू भी गया है लेकिन ग्रामीणों की समझद...