फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 12 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जनपद में अब औद्योगिक माहौल जल्द ही दिखायी पड़ेगा। खिमसेपुर औद्योगिक हब बनने की ओर है। मध्य प्रदेश के एक उद्यमी ने शुक्रवार को 161896 वर्गमीटर की जमीन का डिस्टलरी प्लांट के लिए बैनामा करा लिया है। इसमें छूट के बाद 50 लाख रुपये स्टांप के रूप में राजस्व प्राप्त हुआ है। शुक्रवार को वुड पैकर ग्रीन एग्री न्यूट्रियंस प्राइवेट लिमिटेड की 40 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री कराने को कंपनी के प्रतिनिधि मनीष कुमार पांडेय तहसील स्थित निबंधन कार्यालय में पहुंचे। बता दें कि यहकंपनी 570 करोड़ का निवेश करने जा रही है।उद्योग संचालित होने पर 600 टन आलू और 300 टन मक्का की हर रोज खपत होगी। इसका सीधा लाभ यहां के किसानों को मिलेगा। कपनी की ओर से मक्का और आलू से डिस्टलरी, स्टार्च पाउडर, मकई का तेल, एथेनाल बनाया जायेगा। इ...