बागपत, जुलाई 15 -- नगर में खिदमत सोसाइटी द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण और सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया गया। यूपी बोर्ड की 10 वीं परीक्षा में जनपद में क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही छात्रा रुचि व सलोनी को खिदमत सम्मान प्रतीक चिन्ह दिया गया। 12 वीं के शिवम सक्सेना को प्रतीक चिह्न दिया गया। इन छात्रों के स्कूल प्रधानाचार्य, परिजनों को भी सम्मानित किया गया। शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने पर श्रीराम इंटर कॉलेज बड़ौत के प्रबंधक उपेंद्र चौधरी को जनपद के सर्वोच्च शिक्षक अवार्ड दिया गया। हरित प्राण ट्रस्ट के डॉ. दिनेश बंसल,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. शेखर तोमर, डॉ. योगेश जिंदल, अंकुर जैन को सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर आयोजन क...