लोहरदगा, नवम्बर 12 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा शहर में खिदमते खल्क हाजी कमेटी ने बुधवार को सालाना मिलाद शरीफ का आयोजन किया। कार्यक्रम की सदारत कमेटी के सदर मोहम्मद यूसुफ ने की, जबकि संचालन हसीबुल्लाह खान द्वारा किया गया। इस मौके पर कमेटी के सरपरस्त शमसुद्दीन अंसारी, कयामुद्दीन, जुबैर अशरफी, अयूब खलीफा, जुमन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कुराआन पाक के साथ की गई। वक्ताओं ने ने दीनी और दुनियावी बातों पर तकरीर पेश की। कमेटी के सरपरस्त शमसुद्दीन अंसारी ने कहा खिदमते खल्क हाजी कमेटी का मकसद सिर्फ इंसानियत की सेवा करना है। जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर गरीब, लाचार और बेसहारा लोगों की मदद करना ही असली समाजसेवा है। उन्होंने बताया कि कमेटी की ओर से गरीबों की बेटियों की शादी, जरूरतमंदों के इलाज और वंचित वर्ग की मदद ...