लखनऊ, मार्च 12 -- लखनऊ, संवाददाता। आईपीएल में पहला खिताब जीतने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाड़ियों ने बुधवार से तैयारियां शुरू कर दी है। एलएसजी के सितारों से आज अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर अभ्यास शुरू कर दिया। आज से शुरू हुए कैंप में खिलाड़ियों ने नेट्स पर अभ्यास किया। टीम मेंटर जहीर खान भी अभ्यास सत्र में मौजूद रहे। होली वाले दिन टीम के कप्तान ऋषभ पंत शहर पहुंचेंगे। शाम को वह भी टीम के साथ होंगे। तेज गेंदबाज आवेश खान, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एडम मार्करम और डेविड मिलर भी जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे। स्टेडियम में आज एक घंटे के कड़े वार्मअप के बाद खिलाड़ियों ने नेट्स पर तैयारी शुरू की। फ्लड लाइट में अभ्यास सत्र के दौरान आयुष बडोनी, अर्शीन कुलकर्णी और आर्यन जुयाल ने गगन चुंबी शॉट लगाए। स्पिनर रवि बिश्नोई और मोहसिन खान...