कानपुर, जून 13 -- बिठूर। उन्नाव से चिप्स लादकर दिल्ली जा रहे कंटेनर ट्रक चालक ने मंधना के पास ट्रक खलासी को चलाने को दिया। चालक खुद दूसरी तरफ की खिड़की खोल झांकते हुए हवा लेने लगा। तभी बराबर से आया एक अन्य ट्रक रगड़ता हुआ निकला, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। एटा के शाह आलमपुर मलावन निवासी बृजेश यादव का 26 वर्षीय बेटा रोहित यादव कंटेनर चालक था। गुरुवार की रात को उन्नाव से चिप्स कंटेनर में लादकर दिल्ली जा रहा था। अभी वह मंधना के कोठी के पहले रोहित ने कंटेनर को खलासी जमालपुर मैनपुरी निवासी आकाश को चलाने को दिया और खुद खलासी की सीट में आकर बैठ गया। वह हवा लगने के खिड़की खोल कर सिर बाहर की तरफ निकाले था, तभी एक ट्रक ने कंटेनर को बांई तरफ से ओवरटेक किया। कंटेनर को रगड़ता हुआ निकल गया, जिससे बाहर झांक रहा रोहित इसकी चपेट में आ गया। सिर चेह...