पीलीभीत, जुलाई 10 -- पूरनपुर। एमसीएच विंग में गुरुवावार की सुबह एक बड़ा हादसा होते टल गया। अचानक से खिड़की के पास लगे एक्जास्ट फैन में धुंआ और आग लग गई। यह देखकर वहां पर हडकंप मच गया। सभी लोग बाहर आ गए। सुरक्षा गार्ड ने किसी तरह से आग को बुझाया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। मामले की जानकारी होने पर एमओआईसी ने मौके पर टीम भेजकर जांच पड़ताल कराई है। पूरनपुर देहात में लाखों रुपये की लागत से एमसीएच विंग को बनाया गया है। अभी कुछ ताह पहले ही इसमें मरीजों का उपचार शुरु किया गया है। बनने के बाद कई दिनों तक बंद रहने से यहां लगे उपकरण भी खराब होने की स्थित में आ गए हैं। अस्पताल संचालन से पहले उनको चेक तक नहीं कराया गया था। इसी के चलते गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते बच गया। सुबह खिड़की के पास लगे एक्जास्ट में कुछ लोगों ने धुंआ उठते देखा। धुंआ को ...