संभल, दिसम्बर 22 -- ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला से दुष्कर्म की घटना के बाद आरोपी युवक को परिजनों ने पकड़कर बंधक बनाया और जमकर पिटाई की। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शुक्रवार देर रात युवक खिड़की तोड़कर घर में घुसा और उसे डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। इस पिटाई का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पीड़िता के अनुसार, वह शुक्रवार रात कमरे में सो रही थी, तभी देर रात एक युवक खिड़की तोड़कर अंदर घुस आया। आरोपी ने महिला को धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी दौरान आहट होने पर घर में मौजूद परिजनों की नींद खुल गई। परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया और बंधक बनाकर पिटाई कर दी। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पर श...