बरेली, अक्टूबर 1 -- शीशगढ़। क्षेत्र के दो विद्यालयों में घुसकर चोरों ने सामान चोरी कर लिया। लखा गांव के प्रधान रियासत खां एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार सुबह विद्यालय खोलने पर खिड़की की जाली कटी मिली। स्कूल के ऑफिस से दो बैटरी, इनवर्टर, स्टेबलाइजर गायब थे। वहीं प्राथमिक विद्यालय की रसोई में रखे गैस सिलेंडर, स्मार्ट क्लास की एलईडी, रिमोट, स्टेबलाइजर आदि सामान चोर चुरा ले गए। इंस्पेक्टर क्रइम रविंद्र कुमार नैन ने बताया कि तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...