हजारीबाग, जनवरी 12 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि जय प्रकाश नारायण केन्द्रीय कारा, हजारीबाग से फरार तीनों कैदी को हजारीबाग पुलिस ने महाराष्ट्र के सोलापुर जिला के करमाला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि फरार होने वाले मे सजावार बंदी देवा भुईयां उर्फ देव कुमार ग्राम सेंदरा नंबर10 थाना लोयाबाद, जिला धनबाद राहुल रजवार सेंदरा नंबर 07, मोदीडीह नयाबाजार सरजुआ थाना-जोगता, जिला धनबाद और जीतेन्द्र रवानी, ग्राम गोधहर, रवानी बस्ती, थाना केन्दुआडीह, जिला धनबाद शामिल थे। तीनो कैदी वार्ड का खिड़की का रॉड काटकर बेडशीट के सहारे नीचे उतरे। उसके बाद आंतरिक दीवार को फांद कर बाहरी दीवार के आंतरिक भाग से होते हुए गोशाला तक पहुंचे। वहां पर करीब 10 मिनट ठहरकर बाहरी दीवार में लोहे के हुक एवं चादर से रस्सी बनाकर तथा लकड़ी का डंडा का ले...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.