औरंगाबाद, जून 25 -- औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में क्षत्रिय नगर मुहल्ला में अज्ञात चोरों ने एक चोरी की घटना को अंजाम दिया। लाखों रुपए के जेवर और नगदी चुरा कर चोर फरार हो गए। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नगर थाना में आवेदन दिया गया है। नवादा जिला के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बकसंडा गांव निवासी कुमार देवव्रत क्षत्रिय नगर मुहल्ला में माली थाना के पड़रिया गांव निवासी राकेश कुमार सिंह के मकान में किराए पर रहते हैं। 24 जून की रात खिड़की के ग्रिल को तोड़कर चोरों ने घर में प्रवेश किया। यहां से गोदरेज को तोड़कर लगभग आठ लाख रुपए के आभूषण और डेढ़ लाख रुपए नगद राशि की चोरी कर ली। बताया गया कि जिस कमरे में चोरी हुई, उसमें कोई नहीं था। वह दूसरे कमरे में सो रहे थे और रात में चोरों ने खिड़की के ग्रिल को उखाड़ कर घर में प्रवेश किया। इसके बाद जिस क...