नोएडा, मई 22 -- जिले में बुधवार रात को अचानक आई आंधी से दहशत का माहौल बन गया। कई घरों के दरवाजे और खिड़कियां टूट गईं। तूफान इतना तेज था कि एलिवेटेड रोड पर कई चालक अपने दोपहिया वाहनों को छोड़कर सुरक्षित जगह भागने लगे। गुरुवार को भी तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार तूफान की रफ्तार 79 किलोमीटर प्रतिघंटे की थी। आंधी-तूफान के बाद तेज बारिश हुई और इन पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जो जहां था, वहीं थम गया। कई वाहन रास्ते में रुक गए। सुपरटेक इको विलेज-2 सोसाइटी में खिड़की में लगा फ्रेम उखड़कर फ्लैट के अंदर गिर गया। गनीमत रही इस दौरान कोई भी कमरे में मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। डीटीएच का एंटिना और बिजली के तार भी इधर-उधर बिखर गए। वहीं, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गैलेक्सी वेगा सोसाइटी में भी काफी नुकसान पहु...