गिरडीह, अगस्त 21 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी थाना क्षेत्र के खिजुरी में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच में जमकर मारपीट हुई। दोनों ओर से भारी पत्थरबाजी की गई और ईंट चलाया गया। पथराव से दोनों ओर से एक वृद्ध महिला सहित कई लोग घायल हुए हैं। मौके पर तिसरी पुलिस पहुंच कर मामले को शांत करवाया। हालांकि दोनों पक्षों के बीच में तनाव की स्थिति बनी हुई है। खिजुरी स्थित एक जमीन के बड़ा प्लॉट पर दोनों पक्षों के लोग अपना-अपना दावा कर अड़े हुए हैं। इधर झगड़ा के बाद आक्रोशित लोगों ने जमीन का अतिक्रमण करने के विरोध में कुछ देर तक सड़क जाम कर दिया। बता दें कि खिजुरी के स्टोन क्रशर मोड के पहले सड़क के किनारे स्थित खाता 25 व प्लॉट नंबर 181 जमीन पर इसी गांव के विश्वकर्मा परिवार के लोग बुधवार की रात में घर बना रहे थें। इसकी जानकारी मिलने पर खिजुर...