दुमका, अगस्त 5 -- दुमका। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर उपराजधानी दुमका दिन भर शोक में डूबा रहा। गुरुजी के निधन की खबर सोमवार की सुबह आग की तरह फैल गई। सुबह जैसे ही लोगों को उनके निधन की जानकारी मिली लोग दुमका के खिजुरिया स्थित गुरुजी आवास की ओर हो लिए। बाद में गुरुजी का आवास दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। सभी प्रमुख कार्यकर्ता रांची के लिए रवाना हो गए। सोशल मीडिया से लेकर हर चौक-चौराहे व दुकानों में दिन भर गुरु जी के चर्च व उनकी पुरानी यादों को ताजा करते लोग दिखे। गुरुजी ने दुमका को काफ कुछ दिया है। राज्य अलग की मांग को लेकर दुमका में अपने सहयोगियों के साथ कई बार रणनीति तैयार किए। लगातार दुमका की जमीन से ही संताल व राज्य में आंदोलन को गति देने का काम किया। राज्य बनने के बाद उपराजधानी दुमका को संवारने के लिए भी कई बड़ी योजनाओं को लाने का काम ...