जामताड़ा, सितम्बर 14 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित फतेहपुर प्रखंड के खिजुरीया गाँव के दर्जनों किसनो के जीवन में करेले की खेती ने मिठास घोली है। यहां के किसान पारंपरिक फसलों के मुकाबले वैज्ञानिक तकनीक से करेले की खेती से अच्छी आमदनी कर रहे है। यही नहीं स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल रहा है। जिससे किसान काफी खुश हैं। 200 एकड़ में हो रही है करेले की खेती: गांव के किसान फुरकान अंसारी, संतोष पाल, विजय पाल, कमल पंडित सहित अन्य किसानों ने बताया कि गांव के लगभग 200 एकड़ जमीन पर करेले की खेती कर रहे हैं। यह खेती कम लागत में बेहतर मुनाफा देता है। अगर बेहतर ढंग से इसकी खेती की जाए तो वह 5 गुना तक आमदनी देता है। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। बताया कि यह गांव जिले में करेला उत्पादन क...