रांची, सितम्बर 22 -- नामकुम, संवाददाता। खिजरी अखड़ा में सोहराई जतरा समिति की सोमवार को संजय कुजूर की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान खिजरी गांव में 23 अक्तूबर को सोहराई जतरा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि खिजरी गांव में दीपावली के तीसरे दिन सोहराई जतरा लगाया जाता है और इस जतरा में गांव के लोग के साथ आसपास के गांव की खोड़हा टीमें शामिल होती हैं। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष आरती कुजूर ने बताया कि इस बार खोड़हा, जतरा, खोड़हा नाच टीम के साथ बच्चों के लिए नृत्य प्रतियोगिता और रंगारंग नागपुरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मौके पर समिति के संरक्षक कमलदास गोस्वामी, लाल निरंजननाथ शाहदेव, आरती कुजूर, मंटू कच्छप, मनीष तिर्की, प्रकाश लिंडा, रमेश तिर्की, महादेव कच्छप, भीम गोस्वामी, करमा कच्छप, सुनील लकड़ा, अजित कच्छप, चंदन कुजूर आदि ग्रामीण...