सिमडेगा, नवम्बर 19 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र खिजरी पहाड़ी के समीप बुधवार को पुलिस जवानों ने फायरिंग कर अभ्यास किया। एसपी एम अर्शी के निर्देश पर खिजरी पहाड़ी पर पुलिस जवानों द्वारा फायरिंग का अभ्यास शुरू किया गया। इस दौरान मेजर रंजीत कुमार सिंह के देखरेख में सिमडेगा पुलिस के जवान बारी बारी से खिजरी पहाड़ी पर अपने निशाना का अभ्यास करते हुए फायरिंग किए। इस दौरान गोलियों की आवाज से पहाड़ी थर्राने लगी। यह फायरिंग अभ्यास शिविर दो दिन तक चलेगा। एसपी ने बताया कि जिले के पुलिस अधिकारियों पुलिसकर्मियों का फायरिंग अभ्यास खिजरी पहाड़ी में कराया जा रहा है। अभ्यास के दौरान पुलिस अधिकारियों को पिस्टल, रिवॉल्वर, स्टेनगन, आधुनिक हथियारों और पुलिस कर्मियों को 303 रायफल, एसएलआर रायफल, एके 47 रायफल तथा आधुनिक हथियारों से फायरिंग अभ्यास करव...